(81) ‘उत्पात-उत्पाद्’ का सही युग्म है?
(A) उपद्रव-उत्पन्न वस्तु
(B) उत्पन्न वस्तु-खौलना
(C) उत्पन्न वस्तु-उपद्रव
(D) उपद्रव-सामग्री
उत्तर- (A)
(82) ‘कक्षा-कुक्षी’ का सही युग्म है?
(A) श्रेणी-कोख
(B) श्रेणी-स्तन
(C) कोख-श्रेणी
(D) कोख-आईना
उत्तर- (A)
(83) ‘कुट-कूट’ का सही युग्म है?
(A) घर-दानी
(B) घर-पर्वत
(C) पर्वत-घर
(D) घर-तैयार
उत्तर- (C)
(84) ‘उत्पल-उपल’ का सही युग्म है?
(A) कमल-तकिया
(B) कमल-सुन्दर
(C) कमल-पत्थर
(D) पत्थर-कमल
उत्तर- (C)
(85) ‘कृमि-कर्मी’ का सही युग्म है?
(A) कीड़ा-काम
(B) कर्मचारी-कीड़ा
(C) कीड़ा-कर्मचारी
(D) कर्मचारी-साधन
उत्तर- (C)
(86) ‘कृपण-कृपाण’ का सही युग्म है?
(A) कंजूस-जंगल
(B) कंजूस-तलवार
(C) तलवार-कंजूस
(D) तलवार-थका हुआ
उत्तर- (B)
(87) ‘करी-कीर’ का सही युग्म है?
(A) हाथी-तोता
(B) तोता-हाथी
(C) हाथी-धनुष
(D) हाथी-मृगचर्म
उत्तर- (A)
(88) ‘काष्ठ-काष्ठा’ का सही युग्म है?
(A) लकड़ी-मर्यादा
(B) लकड़ी-सीमा
(C) सीमा-लकड़ी
(D) सीमा-हथौड़ा
उत्तर- (A)
(89) ‘गर्म-घर्म’ का सही युग्म है?
(A) धूप-तप्त
(B) तप्त-धूप
(C) तप्त-गड्डा
(D) तप्त-लम्बा चिट्ठा
उत्तर- (B)
(90) ‘ग्रन्थि-ग्रन्थ’ का सही युग्म है?
(A) पुस्तक-गाँठ
(B) पुस्तक-ज्ञान
(C) गाँठ-पुस्तक
(D) पुस्तक-नक्षत्र
उत्तर- (C)
(91) ‘जगत्-जगत’ का सही युग्म है?
(A) संसार-कुएँ का चबूतरा
(B) संसार-भाग्य
(C) कुएँ का चबूतरा-संसार
(D) संसार-चौराहा
उत्तर- (A)
(92) ‘तनु-तनू’ का सही युग्म है?
(A) पतला-तिनका
(B) पतला-पुत्र
(C) पुत्र-पतला
(D) तिनका-दीपक
उत्तर- (B)
(93) ‘डाँट-डाट’ का सही युग्म है?
(A) फटकार-टेक
(B) टेक-फटकार
(C) फटकार-मुक्ति
(D) कीचड़-टेक
उत्तर- (A)
(94)‘निर्माण-निर्वाण’ का सही युग्म है?
(A) रचना-मोक्ष
(B) मोक्ष-रचना
(C) निकास-रचना
(D) रचना-भाग्य
उत्तर- (A)
(95) ‘पाणि-पानी’ का सही युग्म है?
(A) जल-गिरावट
(B) हाथ-जल
(C) जल-हाथ
(D) हाथ-जूठा
उत्तर- (B)
(96) ‘प्रवाद-प्रमाद’ का सही युग्म है?
(A) आलस्य-जनश्रुति
(B) जनश्रुति-आलस्य
(C) आलस्य-पराक्रम
(D) जनश्रुति-ताकत
उत्तर- (B)
(97) ‘लता-लत्ता’ का सही युग्म है?
(A) पत्ते-डंठल
(B) डंठल-बेल
(C) कपड़ा-बेल
(D) बेल-कपड़ा
उत्तर- (D)
(98) ‘धुरा-धूरा’ का सही युग्म है?
(A) अक्ष-धूल
(B) धूल-अक्ष
(C) अक्ष-निकास
(D) अक्ष-धारण करने वाला
उत्तर- (A)
(99) ‘सुन-सून’ का सही युग्म है?
(A) सुनना-सुन्दर
(B) सूना-सुनना
(C) सुनना-पुत्र
(D) पुत्र-सुनना
उत्तर- (C)
(100) निम्नलिखित में से 'विद्या-विधा' का सही अर्थ
भेद कौन सा हैं?
(A) ज्ञान-ढंग
(B) ढंग-ज्ञान
(C) रीति-ज्ञान
(D) ज्ञान-विज्ञान
उत्तर- (A)